कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े जा रहे हैं एचआईवी मरीज, भेद-भाव करना पड़ेगा भारी
मेरा स्वास्थ्य, मेरी जिम्मेदारी जागरूकता शिविर में व्यापक चर्चाबस्ती। नाको भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के दिशा निर्देशन में एआरटी सेंटर में दूसरे दिन गुरूवार को भी “मेरा स्वास्थ्य, मेरी जिम्मेदारी” के तहत जागरूकता कैंप का आयोजन जिला चिकित्सालय के प्रांगण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बस्ती की अध्यक्षता में किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन कर रही ज्योत्सना गुप्ता एआरटी सेंटर काउंसलर जिला चिकित्सालय, बस्ती ने बताया की एच.आई.वी. के साथ जीवन यापन कर रहे मरीजों के साथ भेदभाव एवं उनके ऊपर किसी भी प्रकार का लांछन लगाना भारी पड़ सकता है । दिशा कलस्टर बस्ती के कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश सिंह ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी एच आई वी ग्रसित व्यक्ति को प्रताड़ित किया जाता है तो एच आई वी ग्रसित व्यक्ति के साथ एच आई वी एड्स अधिनियम 2017 मरीज की हर तरह से सुरक्षा करेगा ।
एआरटी सेंटर के मेडिकल आफिसर डाक्टर फरमान अहमद ने बताया कि एच आई वी ग्रसित मरीजों के सुनहरे भविष्य के लिए एआरटी सेंटर की टीम लगातार कार्य कर रही है तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा उनको जागरूक किया जा रहा है । इस दौरान एआरटी के नोडल अधिकारी डाक्टर महेश प्रसाद ने सभी एचआईवी ग्रसित मरीजों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया कि 76 एच आई वी ग्रसित मरीजों को शौचालय, आयुष्मान कार्ड, आवास, श्रम कार्ड एवं पेंशन आदि योजनाओं से जोड़ा गया है ।
इस दौरान वरिष्ट परामर्शदाता डाक्टर राम प्रकाश ने बताया कि एचआई वी ग्रसित मरीजों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाने और एड्स से बचाव की जानकारी हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यूपीसैक लगातार अभियान के रूप में कार्य कर रही है, पूरी निष्ठा के साथ इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए ।
ग्रामीण विकास सेवा समिति की टीम द्वारा सामाजिक सुरक्षा से संबधित योजनाओं से जोड़ने हेतु नाटक के माध्यम से जागरूक किया तथा संस्था की ट्रेनिंग ऑफिसर प्रिया पाण्डेय ने नाट्य कला की प्रस्तुति के उद्देश्य सहित अन्य जानकारियां दी ।
समेकित बाल विकास परियोजना के डीपीओ दिलीप वर्मा ने एच.आई.वी. के साथ जीवन यापन कर रहे मरीजों के सुनहरे भविष्य के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे बाल पुष्टाहार जानकारी दी, उन्होंने बताया कि 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों और उनकी माताओं को भोजन, स्कूल-पूर्व शिक्षा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा आदि प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के दौरान एआरटी सेंटर की तरफ से एच आई वी ग्रसित व्यक्तियों को प्रोत्साहन धनराशि दी गयी तथा कम्बल वितरित किये गए ।
इस जागरूकता कैम्प को सफल बनाने में एआरटी सेंटर के आलोक कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, श्रवण पाण्डेय, श्रीनाथ पाण्डेय, सीमा गुप्ता, सुयेश श्रीवास्तव एवं रितेश प्रताप तथा केयर एंड सपोर्ट सेंटर के संजय भट्ट, मुकेश कुमार एवं अफरोज अली ने अहम भूमिका निभाई । यह जानकारी ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अम्बुज कुमार यादव ने दी है।