Type Here to Get Search Results !

दीपावली में देवकीनंदन ठाकुर ने उठायी सनातन बोर्ड की मांग



मथुरा में आध्यात्मिक गुरु कथा वाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ मनाई दिवाली,मिठाई व वस्त्र किये वितरण, कहां सनातन बोर्ड का होना चाहिए गठन

मथुरा में आध्यात्मिक गुरु कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंचकर वहां पर रह रहे बच्चों के साथ दिवाली का पर्व  मनाया हैं।  ठाकुर देवकी नन्दन द्वारा झोपड़ी झुक्तियों में रहने वाले बच्चों का स्ट्रीट स्कूल में पढ़ने वाले गरीब आशाएं जरूरतमंद बच्चों को मिठाइयां, आतिशबाजी और कपड़े बाँटकर  उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी । 

 आध्यात्मिक गुरु कथा वाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि यह दिवाली का पवित्र त्योहार है जिसे सभी सनातनी बड़े धूमधाम से मना रहे हैं। और इस सनातन धर्म में सभी को दीपावली का पर्व त्यौहार मनाने का अधिकार है ऐसे हमारा विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दृढ़ सकल्प लिया है कि हम  भी उन बच्चों के साथ दिवाली मनाएं जिनके परिवारों में सुविधाओं का अभाव है और उन घरों के बच्चे दूसरे बच्चों को देखकर मायूस रहते हैं क्योंकि उनके माता-पिता के पास उतना धन पैसा नहीं है कि वह अपने बच्चों की जरूरत है पूरी कर सके इसके लिए उनके ट्रस्ट द्वारा व उनके द्वारा आज उन बच्चों के बीच पहुंचकर हम दिवाली मना रहे हैं। जिससे आज उन बच्चों के चेहरों पर एक मुस्कान खुशी देखने को मिली। 

कथावाचक आध्यात्मिक गुरु ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने बच्चों के साथ अनार, फुलझड़ी, व पटाखे चलाकर उनके साथ खुशियां बांटी हैं। और उनके द्वारा बच्चों को अपनी गोदी में उठाकर उन्हें उनके हाथ से फुलझड़ी भी जलाई और उनके दिवाली का आनन्द लिया। 

 ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि यदि सनातन बोर्ड बन जाए तो निश्चित तौर पर उस धन को इन जरूरतमंद बच्चों के पढ़ाई में, निर्माण में ,उत्सव मनाने में खर्च करने का आनंद अलग ही होगा उन्होंने कहा कि आगामी 16 तारीख को होने वाली धर्म संसद में सभी सनातनी धर्म गुरु सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग को भी उठाएं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad