अलीगढ़ रेस्टोरेंट में तेजाब कांड तेजाब कांड से रेस्टोरेंट मैं मचा हड़कंप।
पूर्व प्रेमी की हरकत से परेशान विवाहिता ने रेस्टोरेंट में बुलाकर प्रेमी के ऊपर फेंका तेजाब।
घटना को अंजाम देने के बाद विवाहित और पूर्व प्रेमी घटनास्थल से फरार
आप यह जो तस्वीर देख रहे हैं यह यूपी के जनपद अलीगढ़ थाना सिविल लाइन क्षेत्र सेंटर पॉइंट के एक निजी रेस्टोरेंट की है जहां पूर्व प्रेमी और विवाहिता के बीच रेस्टोरेंट में हुई कहासुनी के दौरान विवाहिता ने अपने बेग से तेजाब निकाल कर साथ में बैठे युवक के ऊपर तेजाब डाल दिया
रेस्टोरेंट में बैठे युवक पर तेज़ाब पढ़ते ही चीख पुकार मच गई तेजाब पढ़ने से झुलसा युवक शर्ट उतार कर मौके से हुआ फरार.बताया जा रहा है पूर्व प्रेमी की हरकत से परेशान होकर विवाहिता ने रेस्टोरेंट में बुलाकर पूर्व प्रेमी के ऊपर तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया ,रेस्टोरेंट मालिक ने बताया रेस्टोरेंट हमारा शुरू ही हुआ था उसके 5 मिनट बाद एक लड़का बुलेट पर हाथ में हेलमेट लेकर रेस्टोरेंट में आकर लड़की के सा साथ बैठ गया दोनों बात करते रहे अचानक दोनों में कहा सुनी हो गई जाकर देखा तो लड़की बोली मैंने लड़के के ऊपर तेजाब डाल दिया है यह मुझे बहुत सालों से परेशान कर रहा है मुझे ब्लैकमेल कर रहा है लड़की की मांग भरी हुई थी शादीशुदा लग रही थी लड़की का बैग, गिलास, बोतल में तेजाब और मोबाइल रह गया है बाकी अन्य सभी सामान पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है,क्षेत्राधिकारी ने बताया प्रथम दृष्टिया यही मामला सामने आ रहा है एक महिला वर्षा है उन्होंने अपने एक मित्र विवेक जो मौके से फरार हैं उनके ऊपर तेजाब डाला है कुछ छीटा वर्षा के शरीर पर भी आए हैं अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होने पर विधक कार्रवाई की जाएगी घटना एक रेस्टोरेंट के अंदर सेंटर पॉइंट पर हुई है , उनकी आपसी जान पहचान है वर्षा कुछ चीखी भी है जब उन्होंने तेजाब डाला है माना जा रहा है आपसी मनभेद होने के कारण यह घटना की गई है, लेडी मैरिड थी इस तरह की घटना है बेहद संगीन है एक बार दोनों पक्ष मिल जाए अच्छे से पूछताछ कर , मीडिया को अवगत करा दिया जाएगा सीसीटीवी फुटेज ली जा रही है विधिक कार्रवाई की जाएगी ।