दौड़ में गौरव, कैसरजहाँ अव्वल, कबड्डी में बरगदवा की टीम ने मारी बाजी
बच्चों के भविष्य के दृष्टिगत खेलों का आयोजन जरूरी - विवेकहर्रैया विकासखण्ड के न्यायपंचायत इन्दौली की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय अमारी के प्रांगण में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक इश्तियाक अहमद , शिक्षक राकेश कुमार सिंह, न्याय पंचायत खेल प्रभारी मनोज मिश्र ने किया। प्राथमिक वर्ग 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बरगदवा के गौरव एवं बालिका वर्ग में अमारी की कैसरजहाँ ने बाजी मारी तथा जूनियर वर्ग में 100 मी. दौड़ बालक वर्ग में इन्दौली के समीउल्लाह अंसारी एवं बालिका वर्ग में अंश पाल ने पहला स्थान हासिल किया । प्राथमिक कबड्डी बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में बरगदवा की टीम विजेता जबकि इन्दौली की टीम उपविजेता रही। जूनियर वर्ग कबड्डी में इन्दौली की टीम विजेता रही। विजेता खिलाड़ियों और टीम को पुरस्कृत करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री विवेक कान्त पाण्डेय ने कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और हम सभी को बच्चों के भविष्य के दृष्टिगत इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इश्तियाक अहमद ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है और हमेशा आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
इस अवसर नरेंद्र पाण्डेय, संजीव सिंह, नईमुद्दीन, प्रेम कुमार तिवारी,अमरचंद वर्मा,जयचंद यादव, सतीश यादव,राजीव शुक्ल, मनोज वर्मा, वंश गोपाल तिवारी,ज्योति सिंह,प्रेमा देवी,दीपमाला, ब्लाक व्यायाम शिक्षक पवन मिश्र, दीपक सिंह, उत्तम वर्मा, जितेंद्र रावत, संजीव गौतम आदि उपस्थित रहे।