मुरादाबाद जनपद के तेज तर्रार विधायक रितेश गुप्ता यूं तो अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बात जनता के मुद्दों की आये तो वह किसी को नही छोड़ते। वह अक्सर अधिकारियों से जनता के मुद्दों के लिए जिद्दोजहद करते हुए देखे जाते हैं। हाल ही में भाजपा विधायक रितेश गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे वह रामलीला के मंचन को बीच मे रोकने को पहुंची एमडीए की टीम को फटकार लगाते दिख रहे हैं। जिसके बाद एमडीए अधिकारियो के हाथ पैर फूल गए और एमडीए की टीम ने जिला प्रशासन से परमिशन के अलावा खुद से जगह की एनओसी ना लेने का हवाला देते हुए रामलीला के लगे पंडाल और दुकानों को हटाने के लिए टीम भेजी थी। इस दौरान विधायक जी ने एमडीए के जेई और एई की जमकर क्लास लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक जी वीडियो में यह भी कहते दिख रहे हैं में बैठा हूँ यहां जिसे आना है आये में देखता हूँ। क्या अब हिंदुओ के कार्यक्रमो को रोका जाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक जी मीडिया के सामने आए और पूरी घटना की जानकारी देते दिखाई दिए।