सुल्तानपुर : ज्ञानवापी पर जगतगुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान : रिट खारिज हुई तो हम जाएंगे हाईकोर्ट-सुप्रीमकोर्ट, हिंदू मंदिरों का अधिग्रहण न करे सरकार।
अभिनव अरोड़ा पर बोले जगतगुरु, मैंने वृंदावन में उसे डाटा था बहुत
ज्ञानवापी पर लोवर कोर्ट से खारिज हुई रिट को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया। रामभद्राचार्य ने कहा कि हम हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट जाएंगे। अभिनव अरोड़ा प्रकरण पर जगतगुरु बोले वृंदावन में मैंने उसे बहुत डाटा था। वह बहुत नादानी का बयान देता है। रामायण काल के पौराणिक विजेथुआ धाम पर हनुमान महोत्सव के दूसरे दिन जगदगुरु रामभद्राचार्य ने हनुमान कथा कहा। जिसे सुनकर हजारों श्रोता गण मंत्र मुग्ध हो गए।
रामभद्राचार्य ने मंदिर पर सरकार के अधिग्रहण पर एक बार फिर बयान देते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा पहली बात तो सबसे प्रमाणित हिंदू धर्माचार्य मैं ही हूं, और मेरी प्रतिक्रिया यह है कि यदि चर्चेज का अधिग्रहण नहीं हो रहा है, मस्जिदों का अधिग्रहण नहीं हो रहा है तो हिंदू मंदिरों का भी अधिग्रहण नहीं होना चाहिये। हम इसके लिए सरकार से अनुरोध करेगें और इसको हटवाएगें। वही ने वृंदावन के मुद्दे पर हुए सवाल पर कहा कि यह तो उसी समय पता चल जाएगा कि जब कोर्ट मुझे बुलाएगी और मैं अपना पक्ष रखूंगा। मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि मेरी प्रतिभा उच्च न्यायालय की दशा-दिशा बदलेगी।
कथा शुरू होने से पहले जगतगुरु रामभद्राचार्य बिजेथुआ महावीरन धाम पहुंचे और वहां पहुंचकर बिजेथुआ महावीरन धाम हनुमान जी के दर्शन व पूजा अर्चना की।