Type Here to Get Search Results !

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

 विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए 61 मॉडल 


आज दिनाँक 5 अक्टू‌बर 2024 दिन बुधवार को लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12 वीं तक के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किया ।

प्रदर्शनी का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि ओ० पी०. मिश्र (संयुक्त निदेशक बस्ती, मंडल बस्ती) एवं विशिष्ट अतिथि श्री सूर्य प्रकाश वर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन शस्त्र, किसान डिग्री कॉलेज), श्री अयोध्या सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान, किसान डिग्री कालेज), प्रशांत सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिकी, किसान डिग्री कालेज), श्री उपेन्द्र त्रिपाठी (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, हंसराज डिग्री कालेज), श्री विजय कुमार गुप्ता (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, गोविंद राम सक्सेरिया इंटर कालेज बस्ती) ने दीप प्रज्ज्वलित एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्मार्पण करके किया ।

इस अवसर पर कक्षा 11 वीं की छात्रा शांभवी ने अपने सहयोगियों के साथ 'सरस्वती नमस्तुभ्यम्’ नामक सरस्वती वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत करके सभी को मन मुग्ध कर दिया, तो वही कक्षा 10वीं की छात्रा आराध्या ने अपने सहयोगियों के साथ 'अंबे तू है जगदंबे काली’ आरती को प्रस्तुत करके सभी को भाव विभोर कर दिया ।

प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदयों ने प्रत्येक मॉडल का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं मॉडल बनाने के पीछे उनके अनुसंधानात्म सोच को सराहा । बच्चों ने अपने मॉडल द्‌वारा भविष्य में होने वाली समस्याओं एवं उसका समाधान दिखाया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में बच्चों से तरह-तरह के प्रश्न किये और बच्चों ने लगातार प्रश्नों का जबाब देकर उन्हें संतुष्ट किया । इस दौरान मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए माडल की सराहना करते हुए कहा कि “बच्चों के द्वारा बनाये गए मॉडल में उनके सपनों की उडान दिखाई दे रही है।” मुख्य अतिथि के प्रेरक संबोधन ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया । प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने प्रदर्शनी में शामिल होनहारों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उनका मार्ग दर्शन भी किया । 

निर्णायक मंडल के सदस्यों ने पाँच बिन्दुओं के आधार पर प्रत्येक प्रोजेक्ट पर अंक प्रदान किया और अंतिम गणना के बाद कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्र/छात्राओं में नैतिक यादव कक्षा 7 बी ग्रुप को 'डक कूलर' प्रोजेक्ट पर प्रथम विजेता एवं अभिनव सिंह कक्षा 7 बी० ग्रुप को ‘क्लैंप लाइट स्विच, तथा उदित कुमार कक्षा 8 बी० ग्रुप को 'स्मार्ट सूज फॉर ब्लाइंड पीपुल’ और स्मार्ट ग्लासेज फार ब्लाइंड पीपुल प्रोजेक्ट पर द्वितीय विजेता घोषित किया गया । 

कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र/छात्राओं में दिव्यांशू वर्मा कक्षा 11th B1 ग्रुप को स्मार्ट एल०पी० जी० डिडेक्टर और इलेक्ट्रीसिटी कंजर्वेसन पर प्रथम विजेता एवं अनुष्का गुप्ता 11th B1 ग्रुप को विंड इलेक्ट्रीसिटी प्रोजेक्ट पर द्वितीय विजेता घोषित किया गया ।

प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी ने अपने संबोधन में बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि "विज्ञान का प्रयोग अगर हम सही दिशा में करते हैं तो यह हमारे लिए वरदान है, नहीं तो हमारे लिए अभिशाप सिद्ध होगा । उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।

प्रदर्शनी का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती अपर्णा सिंह जी ने सभी आगंतुको के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए किया । इस अवसर पर तन्मय पाण्डेय, मगहफ़ूर अहमद, अनुप बरनवाल, अरुन भट्ट‌, आशुतोष पाल, संजय जायसवाल, मधू सिंह, संध्या तिवारी, अर्पिता सिंह, राजमणी, प्रीती अस्थाना, अरुन चौधरी, शिखर श्रीवास्तव सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad