केपीटीएल की लापरवाही से मेमू ट्रेन डिरेल होने से बचीः सुमेरपुर रेलवे स्टेशन में ट्रैक पर लगा रखे थे लकड़ी के गुटके, आरपीएफ कर रही जांच
हमीरपुर से गुजरने वाले कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पर दोहरीकरण कार्य के दौरान लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बचा। भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लकड़ी के गुटकों को देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मेमू ट्रेन को समय रहते रोक लिया।लोको पायलट की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।।
हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 3 पर पटरी और प्लेटफार्म के बीच लगे लकड़ी के गुटकों को देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को पहले ही रोक दिया। स्टेशन प्रबंधक की जानकारी होते ही तुरंत आरपीएफ और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। रेलवे के अवर अभियंता ने इस लापरवाही के लिए कार्यदायी संस्था केपीटीएल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।घटना शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे की है। जब कानपुर से मानिकपुर जाने वाली मेमू ट्रेन भरुआ सुमेरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच रही थी। प्लेटफार्म के दोहरीकरण कार्य के दौरान केपीटीएल ने ट्रैक और प्लेटफार्म की दीवार के बीच लकड़ी के गुटके लगाए थे। जिन्हें हटाया नहीं गया था।