कर्ज़ चुकाने को पत्नी की इज़्ज़त का कर दिया सौदा
अग्नि के सात फेरे लेकर जन्म जन्म साथ निभाने की कसमें खाकर विवाह के बंधन में बधने वाले एक कलयुगी पति ने कुछ रूपों के खातिर अपनी पत्नी की न केवल इज्जत दाव पर लगा दी बल्कि कर्ज़ की रकम के बदले में पत्नी को दूसरे व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध बनाने को मजबूर करने लगा। पत्नी के न मानने पर उसको जमकर मारा पीटा। इतना ही नही हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी डंडे से घाव कर दिया।
कलयुगी पति की यह हृदय विदारक घटना है रामपुर के कैमरी थाना क्षेत्र की हैं। महिला अपनी दुख भरी दास्तां लेकर पुलिस के पास पहुंची लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, आखिर आला अधिकारियों से गुहार लगाने पर उसे रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन मिला हैं।
इस विषय पर पीड़ित महिला अनीता ने बताया,, मेरे साथ यह हुआ मेरे घरवाले दारू पीकर आए थे और दो आदमियों को साथ लेकर आए थे मेरे घर पर दो आदमी बैठे हुए थे दारु पिए हुए मैं घर पर गई तो एक आदमी को घर में धकेल दिया मेरे साथ गलत संबंध बनाने के लिए कहा था मेरे पति ने, जब मैंने मना किय तो वह आदमी तो चले गए मैं जानती नहीं थी मेरे साथ मारपीट करी थी मारपीट करने के बाद मेरे जेठ और जेठानी को पता चला तो मेरी जेठानी ने यह कहा मारो साली को अगर नहीं मानती है तो और मेरे जेठ ने भी यही कहा था। मुझे गांव के लोगों ने आकर बचाया मेरे बहुत जगह डंडे मारे मेरे गलत जगह पर भी डंडा मारा, मेरे पेट में भी डंडे मारा और जगह भी डंडे पूरे शरीर पर मारे, मुझे बात-बात पर मरते हैं जब भी मैं कुछ कहती हूं समझने के लिए तब भी मारते हैं। मैंने थाने में तहरीर भी लिखवाई है मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई।
यह पूछे जाने पर कि आपके पति के साथ जो उनके दोस्त आए थे वह क्या करना चाह रहे थे? इस पर पीड़ित महिला ने बताया,, मेरे पति ने उनसे पैसे ले रखे थे और मुझसे कह रहे थे कि गलत संबंध तू बनाएगी और मेरा पैसा उतारेगी और मेरे मना करने पर मुझे मारा तोड़ा जब मैं यह गलत काम नहीं कर रही हूं तो मैं क्यों करूं मेरे पति ने कर्ज पैसे ले रखे थे और जब मैने मना करा तो मुझे मारा पीटा।
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया,, देखिए इस संबंध में अवेधिका द्वारा थाना केमरी पर तहरीर दी गई है उसका चिकित्सीय उपचार कराया गया है साथ ही साथ प्रार्थना पत्र पर दिए गए तथ्यों की जांच कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने हेतु थाना प्रभारी कैमरी को निर्देशित किया गया है।
