आजाद समाज पार्टी प्रमुख एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश सरकार पर जमकर साधा निशाना
सहारनपुर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के मुखिया नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता कार्यक्रम में शामिल हुए। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सदस्यता कार्यक्रम में कई लोगों को आजाद समाज पार्टी का पटका पहना कर सदस्यता दिलाई।
चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बहराइच में हो रही हिंसा के सवाल पर कहा कि इसमें सरकार और इंटेलिजेंस का फेलियर है जो हिंसा हो रही है वह सरकार की बड़ी लापरवाही है। उत्तर प्रदेश के जो मुख्यमंत्री हैं उनको इस पर ध्यान देना चाहिए कि बीजेपी सरकार में उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि लखनऊ में भी एक परिवार के साथ घटना हुई जिसके बाद मुख्यमंत्री वहां तक तो जा नहीं सके और कहां ध्यान देंगे। चन्द्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी तैयारी में है।