संभल मे सपा सांसद का "बटेगें तो कटेगें" बाले ब्यान पर बडा रिएक्शन सामने आया है.
उन्होने कहा मुख्यमंत्री नफरत फैलाने की बात करते है.पीडीए एकजुट है वह नही बटने बाले ,चाहे जितना भाषण मारे मुख्यमंत्री.पीडीए के लोग मा. अखिलेश जी के नेतृत्व मे मजबूती के साथ खडे हुए है.चुनाव के परिणाम के दिन देखना जनता का क्या फैसला आता है.शिवपाल के पीटने बाले ब्यान पर कहा कि चाचा नफरत फैलाने बालो को पीटने की बात कह रहे है।
संभल के गुन्नौर विधानसभा मे सपा सांसद अपने समर्थको से मिलने पहुंचे और दीपावली की शुभकामनाऐ दी.कहा गुन्नौर की जनता से अटूट रिश्ता है और रहेगा।
बंग्लादेश मे हुई हिंसा पर मुख्य मंत्री के बटेगें तो कटेगें बाले ब्यान पर सपा सांसद का बडा रिएक्शन आया है.मुख्यमंत्री जी को समझ मे नही आ रहा है सिर्फ नफरत की बात करते है.पीडीए एकजुट है बह नही बटने बाले .चाहे जितने भाषण मारे मुख्यमंत्री.पीडीए के लोग मा. अखिलेश जी के नेतृत्व मे बहुत मजबूती के साथ खडे है.और जब चुनाव आयेगा तब आप देखोगे कि जनता का क्या फैसला आ रहा है.
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के "बाद मे पिटेगें" बाले ब्यान पर सांसद ने समर्थन किया है. चाचा का इशारा ऐसे लोगो की तरफ होगा जो नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. जो लोग उपेक्षा कर रहे अन्याय कर रहे.इस चीज को पीडी ए बर्दाश्त नही करेगा .
बहजोई मे हाईकोर्ट के आदेश पर 80 घर बेघर होने पर सांसद ने कहा सरकार के निश्चित तौर पर षड्यंत्र के कारण या गलत पैरवी के कारण उन परिवारो के साथ उपेक्षा हुई है.कल पार्टी का पूरा प्रतिनिधिमंडल उन परिवारो के पास पहुंचा व जिला अधिकारी से अनुरोध किया कि उन परिवारो को न्याय भी मिलना चाहिए व व्यवस्था भी देनी चाहिए सरकार को।