Type Here to Get Search Results !

मदरसे का नाम सुनते ही भड़के ओमप्रकाश राजभर

ओपी राजभर का बड़ा बयान मदरसों में छापे जा रहे नकली नोट, अखिलेश यादव दंगे के दम पर और हिंदू मुस्लिम की राजनीति करते हैं



 उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव दंगे के दम पर और हिंदू मुस्लिम की राजनीति करते हैं। 

कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि पंचायती राज व अल्पसंख्यक कल्याण एवं बक्फ बोर्ड के विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। फर्रुखाबाद जनपद में विभागों की क्या प्रगति है, जो सरकार की मंशा है उसके अनुरूप काम हो रहा है या नहीं हो रहा है। जो केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाएं संचालित है उनमें प्रगति क्या है। और पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन है उसमें भी शामिल होना है और देखना है कि जिले में पार्टी की सुभापा की क्या स्थिति है।

देश की राजनीति में मची उथल-पुथल को लेकर किए गए सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि चुनाव हमेशा हुए हैं और होते रहेंगे वहीं इस उपचुनाव से ना सरकार को गिरना है और ना किसी को सरकार बनाना है। उपचुनाव में सीटें न मिलने के सवाल पर कहा कि हमको चुनाव लड़ना नहीं है। हम 100% गठबंधन से संतुष्ट हैं

वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव पर बोले ओपी राजभर वह जिसको चाहे उसको लड़ाएं, जनता हमेशा सत्ता को वोट देना चाहती है। क्योंकि विपक्ष जीतने के बाद भी हमेशा यही रोना कि हमारी सरकार नहीं। हम क्या विकास करें। जनता और विपक्ष भी जानता है कि ज्यादातर सीटें सत्ता पक्ष जीतता है।

बहराइच में भाजपा विधायक द्वारा FIR लिखाने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी बिधायक के बेटे के साथ हुई घटना पर रिपोर्ट दर्ज हुई ।

बहराइच की घटना को लेकर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि हम वहां के प्रशासन को और एडीजी को अमिताभ यश को बहुत धन्यवाद देते हैं। सूझबूझ से उन्होंने माहौल बिगाड़ने वाले लोग थे उनको समझाबुझा कर उनको ठीक रखा।

कानून व्यवस्था पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने के सवाल पर कहा कि यह विपक्ष की साजिश है। विपक्ष को सोचना चाहिए जब *उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब 815 दंगे हुए और लगभग 1300 लोगों की जन हानि हुई थी। संपत्ति का कितना नुकसान हुआ उसका कोई आंकड़ा नहीं है।

बसपा की सरकार में 600 दंगे हुए और लगभग 1200 लोगों की जन हानि हुई, और कांग्रेस तो रिकॉर्ड बनाने वाली पार्टी है।

साढ़े सात साल के कार्यकाल में एनडीए गठबंधन मोदी जी नेतृत्व में देश में, और योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में इस तरह की पहली घटना है जिसमें एक जन की हानि हुई है।

बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद सपा नेताओं का बयान न आने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि वह यादव होता तो बयान आता। क्योंकि जब यादव मर जाता है तो अखिलेश जी का बयान आता है। ब्राह्मण, राजपूत भूमिहार, पटेल, बिंद, केवट, मल्हा, राजभर आदि मारा जाएगा तो नहीं बोलेंगे। लेकिन मंगेश यादव का एनकाउंटर होगा तो जरूर बोलेंगे।

बहराइच एनकाउंटर के बाद आए अखिलेश यादव के बयान को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि दंगे के दम पर राजनीति करना और और हिंदू मुस्लिम की राजनीति किए हैं। मुसलमान उनको बोरा का बोरा वोट देता है और उनको खाली झोला थमा देते हैं। आजादी के बाद नौकरियों में 38 प्रतिशत मुसलमान था। कांग्रेस ने विकास किया, सपा ने विकास किया, बसपा ने विकास किया, बीजेपी उनकी दुश्मन है। और आज एक प्रतिशत नौकरियों में नहीं रह गए हैं। आजादी के बाद पहली बार 51 बच्चे IAS पास किये हैं मोदी जी के राज्य में।

कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान

पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर का बयान इलाहाबाद में

मदरसे में छापे जा रहे थे। मदरसों में नकली नोट छापे जा रहे हैं।

नेपाल बॉर्डर के तराई इलाके के मदरसों में आकर लोग ठहरते हैं नेपाल बॉर्डर के पास के इलाकों में बने मदरसे अवैध लोगो के पनाहगार बन गये थे। और 800 करोड़ रूपया सरकार मदरसों में पढ़ाने और उनकी बेहतरी के लिए दे रही है। मदरसों में अबैध कारोबार हो रहा इनकी जांच कराई जाएगी।

प्रदेश में 513 मदरसों ने शपथ पत्र दिया है कि हमारी मान्यता रद्द कर दीजिए। हमारे यहां बच्चे नहीं है हमारे यहां अध्यापक नहीं है।

जब हमने आधार आधारित हाजिरी शुरू कराई और कहा कि डायस पर अपने मदरसों का रिकार्ड अपलोड करो तो सब भाग खड़े हुए। औऱ अभी 700 लोग और मदरसों का हलफनामा बनवा रहे हैं देने के लिए कि इन्हें भी बंद कर दो। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad