Type Here to Get Search Results !

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कर्मियों को किया सम्मानित



 स्वच्छता ही सेवा-2024 के समापन के अवसर पर विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीडीओ जयदेव सी.एस., एम.एल.सी. प्रतिनिधि हरीश सिंह ने संयुक्त रूप से स्वच्छता ही सेवा व अन्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले अधिकारियो-कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह/ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छता में जनभागीदारी के लिए 2329 इवेन्ट कराये गये थे, जिसमें 507758 लोगो ने जनभागीदारी की थी। जिसके अन्तर्गत सल्टौआ गोपालपुर, परसरामपुर, कुदरहॉ के बीडीओ व एडीओ पंचायत को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। स्वच्छता लक्ष्ति इकाई का चिन्हिकरण के अन्तर्गत 1231 इवेन्ट कराये गये थे, जिसमें 74086 लोगो ने प्रतिभाग किया था। इसके अन्तर्गत बनकटी, परसरामपुर, बहादुरपुर के बीडीओ व एडीओ पंचायत को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इस अवसर पर 13 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के प्रधानों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर डीडीओ अजय कुमार, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, सीबीओ डा. राजेश कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थिित रहेें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad