पीएम मोदी के बोटी-बोटी वाले बयान पर चार्ज फ्रेम होने के बाद बोले इमरान, हम चाहते है जल्दी ट्रायल हो और कोर्ट अपना फैसला सुनाए
एमपी-एमएलए कोर्ट में पीएम मोदी को लेकर 2014 के लोकसभा चुनाव में बोटी-बोटी बयान में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर चार्ज फ्रेम होने के बाद इमरान ने कैमरे के सामने अपनी बात रखी है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "एक न्यायिक प्रक्रिया होती है और न्यायिक प्रक्रिया के अंदर सबसे पहले चार्ज-फ्रेम होते हैं। उसके बाद ट्रायल शुरू होता है। अभी चार्ज-फ्रेम हुआ है। हम तो चाहते हैं जल्दी से जल्दी ट्रायल शुरू और खत्म हो। बिना वजह हम पर मुकदमा लगा हुआ है। इस आरोप से हमें मुक्ति तब ही तो मिलेगी। कोर्ट ही तो मुक्ति देगा हमें, आरोपो से....न्यायिक प्रक्रिया है उसका पालन होगा। न्यायिक प्रक्रिया का पालन करेंगे। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है, जो न्यायालय फैसला देगा हम उसको मानेंगे। अभी तो ट्रायल स्टार्ट भी नहीं हुआ। ट्रायल होगा।