मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर रैलिंग से कार टकरा गई । जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कराया अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं ।
मथुरा के थाना महावन इलाके के अंतर्गत बीती रात यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 119 के समीप आगरा से नोएडा जा रही एक कार UP-32-KB-4023 आई 10 ग्रांड कार अनियंत्रित होकर रैलिंग से टकरा गई जिसमें बैठी तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी लगते ही थाना महावन पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ के रहने वाले नीलम खरबंदा अपने नाती विश्रुत शर्मा व पुत्रवधू रुचि शर्मा के साथ निजी कार्य से नोएडा जा रहे थे तभी रात्रि करीब 12:30 बजे अचानक से कार अनियंत्रित हो गई और रैलिंग से टकरा गई जिससे तीनों तीनों सवारी घायल हो गई सूचना पाकर पहुंची महावन पुलिस ने उन्हें यमुना एक्सप्रेसवे की एंबुलेंस से मथुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
वहीं घायल रुचि शर्मा ने बताया कि वह लखनऊ से नोएडा के लिए जा रहे थे लेकिन तभी अचानक से साइड से खड़ा ट्रकh चलने लगा जिसके कारण उनका बेटा गाड़ी चला रहा था और वह गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकरा गई जिससे वह घायल हो गए ।