51 कदम पैदल चला कर महिला से नगदी, जेवरात समेंत करीब 3 लाख रुपए की हुई टप्पेबाजी
फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर मोहल्ला नेकपुर कलां में एआरटीओ कार्यालय के सामने की निवासी 58 वर्षी महिला राजेंद्री पत्नी स्वर्गीय विनोद कुमार शर्मा का लोहिया अस्पताल में भर्ती अपने बीमार पुत्र अभिषेक शर्मा को देखकर घर वापस लौट रही थी। तभी नेकपुर पुल के ऊपर शनिवार शाम दो टप्पेबाज मिल गए और उन्होंने महिला से कहा की 24 वर्ष पूर्व तुम्हारे पति की मौत हो गई है और अब तुम्हारा पुत्र बहुत बीमार है उसकी भी मौत हो जाएगी। तुम्हारे घर के ऊपर ऊपरी बाधा है। जिससे महिला घबड़ा गयी। टप्पेबाज ने महिला राजेन्द्री से कहा कि घर में जो भी नगदी जेवर हो उन्हें बाहर निकाल कर ले आओ उन्हें पढ़कर शुद्ध कर देंगे। इसके बाद एक टप्पेबाज नेकपुर पुल से महिला के साथ पैदल उसके घर आया और घर में रखी करीब ₹10000 की नगदी समेत करीब 3 लाख रुपये के जेबरात निकलवा लिए, जिसमें एक सोने की जंजीर, 3 झाले, तीन जोड़ी पायलें, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल आदि को बैग में रखबा लिया और घर से ले चलने को कहा। जिस पर महिला नगदी समेत जेवरात बैग में रखकर टप्पेबाज के साथ घर से चली गई और नेकपुर पुल के पास पहुंचते ही टप्पेबाज ने महिला के हाथ से बैग अपने हाथ में ले लिया और कहा कि आप 51 कदम चलो सभी सामान शुद्ध हो जाएगा जैसे ही महिला ने चलना शुरू किया। तभी टप्पेबाज अपने साथी के साथ बाइक से नगदी, जेवरात भरा बैग लेकर फरार हो गया। जिसके बाद महिला ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाल पुलिसवल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं।