बलिया एसपी कार्यालय में बलात्कार के मामले में फरियाद करने आए लोगों को पुलिस ने रोक, एसपी ऑफिस के गेट का दरवाजा किया बंद।
बलिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एसपी ऑफिस में बड़ी संख्या में एसपी से फरियाद करने आए लोगों को पुलिस ने रोक दिया है। हालांकि इस दौरान लगभग 100 की संख्या में आए लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है वहीं मेन गेट को भी बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है। फरियाद करने आए लोगों में से एक व्यक्ति राहुल राजभर ने बताया कि एक महीने पहले पकड़ी थाना अंतर्गत एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई थी जिसमें एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसी मामले में आज बड़ी संख्या में लोग और समाजसेवी आदित्य राजभर के नेतृत्व में एसपी से मिलने के लिए आए हुए थे। उसी दौरान पुलिस ने सबको एसपी ऑफिस में रोक लिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कि आखिरकार इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एसपी ऑफिस में क्यों रोक कर रखा गया है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात क्यो किया गया है।
