मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया इस हादसे में तीन वाहन आपस में टकरा गए और छह लोग गंभीर रूप से घायलहो गए । घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मथुरा के थाना महावन क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 117 के समीप सुबह तड़के करीब 5:30 बजे उस समय एक हादसा गठित हो गया जब एक डबल डेकर बस संख्या AR - 01W - 1700 जो की आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी । अचानक से आगे चल रहे कैंटर संख्या RJ - 11- GC - 4006 से टकरा गई। तभी बस के पीछे चल रही एक कर मारुति फ्रॉनक्स संख्या UP- 80 - GY- 9597 भी बस में पीछे से टकरा गई । घटना की जानकारी लगते ही थाना महावन पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि सड़क हादसे में एक के बाद एक वहां पीछे से आपस में टकराए हुए हैं । बस एवं कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण इनमें बैठी सवारियां भी गाड़ियों में फंसी हुई थी जिनका पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बताया गया बस में सवार 6 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई । जिन्हें एम्बूलेंस के माध्यम से उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भेजा गया है।
महावन थाना प्रभारी डेजी पवार द्वारा बताया गया कि गालों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है यमुना एक्सप्रेसवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारु कराया गया है इसके साथ ही गए लोगों के पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।