दो मसाज सेंटरों पर पुलिस का छापा , 20 संदिग्ध हिरासत में ।
यूपी के संतकबीरनगर जिले में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के दो मसाज सेंटरों पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों मसाज सेंटरों से 11 संदिग्ध युवतियों और नौ युवकों को हिरासत में लिया है । इसके अलावा पुलिस ने भारी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल फोन बरामद किया है । पकड़े गए लोग संतकबीर नगर और गोरखपुर जिले के बताए जा रहे हैं । पुलिस ने यह कार्रवाई मसाज की आंड़ में अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना पर की है । वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से मसाज सेंटरों व संचालकों में हड़कम्प मच गया है। पुलिस पकड़े गए संदिग्धों को महिला थाने पर ले गई और गहनता से पूछताछ कर रही है । मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़या मुहल्ले और नेदुला बाईपास का बताया जा रहा है ।