15 राज्यों में डेढ़ करोड़ से ऊपर की ठगी करने वाले साइबर ठगों के सिंडेकेट का पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने साइबर ठगों के सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है । 15 राज्यों में डेढ़ करोड़ से ऊपर की ठगी करने वाले इन गिरफ्तार किए गए 10 ठगो के पास से पुलिस ने भारी मात्रा मे एटीएम, पासबुक आदि बरामद की है । थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस सेल व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा साइबर ठगों के सिंडेकेट का खुलासा करते हुये फर्जी बैंकों का खाते खोलकर लोगो के साथ करोडों रुपये की ठगी करने वाले दस अभियुक्तगण को 32 पासबुक ,10 चैक बुक ,10 अदद एटीएम कार्ड , 02 पैन कार्ड व 06 पैन कार्ड, एक देशी तमंचा .315 मय 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 36 अदद खाता खोलने के ब्लैक फार्म (भिन्न भिन्न बैंको के), 04 अदद लेमिनेटिड आधार कार्ड व 16 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति, 08 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है । इस सिंडिकेट का उद्देश्य लोगों को इन्टरनेट या मोबाइल कॉल के जरिये संपर्क कर फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट से भ्रमित कर/डरा धमका कर या लालच देकर फ्रॉड करना था, इस सिंडिकेट में मुख्यतः तीन कार्यों को सदस्यों के बीच बाँट कर ट्रेस होने से बचने के लिए कूटरचित बैंक खातों की कई लेयर के माध्यम से फ्रॉड का पैसा प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है । इस सिंडिकेट द्वारा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मणिपुर, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड आदि प्रदेशों में लोगों को फ्रॉड कॉल कर पैसे को फर्जी कूटरचित बैंक खातें में ट्रॉन्सफर कर एटीएम अथवा UPI के माध्यम से पैसे निकल लिए जाते थे । पुलिस ने इस सिंडिकेट के कर्ताधर्ता मोहन सक्सैना एवं चंदन मिश्रा उर्फ हर्षित को गिरफ्तार करने के बाद उनसे मिली जानकारी के आधार पर आठ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया । आपको बता दें कि मोहन सक्सेना और चंदन मिश्रा हिस्ट्रीशीटर हैं और उनके ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्र में तमाम आपराधिक मामले दर्ज हैं । फिलहाल पुलिस इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है ।