देवबंद में कुट्टू का आटा खाने से 15 लोगों की हालत बिगड़ी
कुट्टू के आटे के सेवन से क्षेत्र के कई गांवों में बच्चों और महिलाओं समेत दर्जनों लोग बीमार हो गए। चक्कर व उल्टी दस्त की शिकायत के चलते सभी को प्राईवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुट्टू का आटा खाने के कारण एक साथ इतने सारे लोगों के बीमार हो जाने से लोगों में दहशत फेल गई। आटे में मिलावट की शिकायत पर एसडीएम ने खाद्य विभाग को जांच के आदेश दे दिए है।
नगर के रेलवे रोड स्थित प्राईवेट अस्पताल में शुक्रवार को गांव चंदपुर कायस्थ और घलौली के रहने दो परिवारों के बच्चों और महिलाओं समेत 13 लोगों उल्टी व दस्त की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती गांव चंदपुर कायस्थ निवासी देवेंद्र धीमान ने बताया कि अस्पताल में उसकी पत्नी मंजू, बेटी संजना, कशिश, कन्नू व बेटा कृष्णा तथा परिवार के ही सतीश की पत्नी कविता, मोहित व आदेश समेत कुल 9 लोग भर्ती हैं। बताया कि गुरुवार की रात नवरात्र के चलते गांव की ही एक दुकान से उसने कुट्टू का आटा खरीदा था। और परिवार के लोगों ने उसी आटे की पकोडिय़ां बनाकर खाई थी। रात में ही परिवार के सभी लोगों कोचक्कर व उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी थी, जो सुबह होते होते और अधिक बढ़ गई। वहीं, गांव घलौली निवासी महेंद्र व उसकी पत्नी माया, पुत्र अश्वनी और पुत्रवधू ज्योति को भी उल्टी दस्त की शिकायत के चलते ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने भी गुरुवार की रात कुट्टू के आटे का सेवन किया था। उधर, सरकारी अस्पताल में गांव बढ़ेड़ी मजबता निवासी दीपक व उसकी पत्नी काजल को उल्टी दस्त की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया है। उक्त लोगों ने भी कुट्टू के आटे से पकोड़ी बनाकर खाई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि कुट्टू के आटे में किसी प्रकार की मिलावट थी जिसके चलते ही लोगों को उल्टी दस्त लग गए हैं। इस संबंध में एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर खाद्य निरीक्षक को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।