एसपी ऑफिस हंगामा में अभियुक्त आदित्य राजभर को मिली जमानत पुलिस के आरोपी को बताया निराधार
बलिया एसपी ऑफिस में हंगामा करने के मामले में अभियुक्त आदित्य राजभर सहित 13 लोगों को जमानत मिल गई वहीं आदित्य राजभर का कहना है कि मैं जनता की सेवा करता हु और बलिया में एक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक से मिलने आया था जहां पुलिस ने मेरे और मेरे सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था वहीं आदित्य राजभर ने कहा कि पुलिस द्वारा लगाए गए संगीन आरोप गलत है।
वही पुरे प्रकरण को लेकर पीड़ित परिवार से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि उनके परिवार के एक लड़की के साथ दुराचार की घटना हुई जिसमें पुलिस मदद करने के बजाय f. I .r लिखने में टालमटोल करती रही f.i.r लिखने के बाद आरोपीयों की गिरफ़्तारी को लेकर पीड़ित परिवार कईं बार sp से मिला लेकिन कोई कार्यवाई न होने पर 21 नम्बर को पीड़िता आदित्य राजभर के साथ sp ऑफिस पहुंची थी जहां बलिया पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया था।
