समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा विष्णुपुर कलां में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्यामलाल पाल ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना का होना आवश्यक है। जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी तब तक सभी लोगों को समान अधिकार मिलना सम्भव नहीं है। पीडीए के सभी लोग एकजुट होकर 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करें, जिससे विकास की गति तेज हो। सबको हक और सम्मान मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय अत्याचार चरम पर है। गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है।
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद डॉ0 एसपी सिंह पटेल, विधायक डॉ0 आरके वर्मा, एमएलसी डॉ0 मानसिंह यादव, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह यादव ने भी जन समूह को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर वजीर खां, राम प्रताप यादव, दूधनाथ पटेल, जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, संतोष यादव, डॉ0 शेर बहादुर यादव, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मनीष पाल, शेर बहादुर यादव, शकील अहमद, राहुल यादव, देवी लाल यादव, वासिक खान, वजीर हसन, पारसनाथ यादव, अष्वनी सोनी, विवेक यादव, अनूप यादव, जगदीश यादव, जावेद अख्तर, गुलफाम खान, सफात अहमद, गीता यादव, सुषमा पाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उर्मिला यादव, रूबीना बानो, विपिन पाल, उत्तम सिंह यादव, राहुल प्रजापति, सैफी सिद्दीकी, राजकुमार विष्वकर्मा, महेंद्र पाल, रामधन यादव, डॉ. राम बहादुर पटेल, अहमद अली, रामबचन यादव सहित अन्य नेतागण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।