अमरोहा में अपहरण की झूठी साजिश का पर्दाफाश: पुलिस ने 8 घंटों के भीतर किया मामले का खुलासा
अमरोहा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहरण के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 8 घंटों के भीतर ही मामले का खुलासा करते हुए अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक नाजिम पुत्र बाबू निवासी ग्राम कुआँखेडा थाना बछरायूं और दूसरा अमित पुत्र भीष्म निवासी ग्राम बल्दाना असगर अली खाँ थाना गजरौला है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, नाजिम ने अपने दोस्त अमित के साथ मिलकर अपने परिवार से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मामले की जांच के बाद गिरफ्तार किया है।