Type Here to Get Search Results !

भाजपा नेता की मौत पर कोहराम, पुलिस के उड़े होश

 बीजेपी नेता की संदिग्ध मौत पर परिवार ने लगाया लूट और हत्या का आरोप, मंत्री, विधायक सहित कार्यकर्ताओं की लगी भीड़, कार्यवाही की मांग



 महोबा में भाजपा नेता की संदिग्ध मौत में परिवार ने लूट और हत्या का आरोप लगाया है। भाजपा नेता की मौत की खबर मिलते ही व्यापारियों ने चरखारी कस्बे का सारा बाजार बंद कर दिया। मौके पर सूबे के राज्य मंत्री सहित दोनों विधायक, पूर्व सांसद और कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर जिले के डीएम एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं जहां तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। पुलिस हर पहलू से जांच कर आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है।

 दरअसल आपको बता दें कि महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली कस्बा में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष सचिन पाठक का खून से लथपथ शव महोबा रोड पर देर रात पड़ा मिला था। बीजेपी नेता की मौत की खबर मिलते ही घटनास्थल पर परिवारीजन और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के भाई देवेंद्र पाठक ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है। बीजेपी नेता की संदिग्ध मौत से अक्रोशित व्यापारियों ने चरखारी कस्बे का सारा बाजार बंद कर अपना विरोध जताया और जल्द से जल्द मौत के खुलासे की मांग की। मृतक का भाई देवेंद्र बताता है कि रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए मृतक बाइक से निकला था। जहां से वापस आने के बाद उसके साथ अनहोनी हुई है। मृतक के भाई ने लूट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि मृतक की सोने की अंगूठियां, सोने की चेन और 11 हजार नगदी सहित मोबाइल अज्ञात लूट कर ले गए और हत्या की वारदात को अंजाम दें डाला। इस वारदात से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

 बीजेपी नेता की हत्या की खबर पर महोबा दौरे पर आए सरकार के राज्य मंत्री राकेश राठौर भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने डीएम और एसपी से उक्त वारदात के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। यहीं नही उन्होंने मृतक परिवार से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और हर मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि मौत के क्या कारण है ये साफ होने के बाद आगे कार्यवाही होगी ।

 वही इस घटना को लेकर चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि हमारे निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ घटित अनहोनी से हम सभी सदमे में है। मौत की असल वजह क्या है ये तो जांच कर बाद सामने आयेगा मगर इतना तो साफ है कि मृतक के सिर पर गहरे घाव है और उसकी चेन,अंगूठियां, मोबाइल सहित नगदी गायब है। जिससे प्रतीत होता है कि बीजेपी नेता की हत्या की गई है। 

 वहीं इस मामले को लेकर एएसपी वंदना सिंह बताती है कि पुलिस को देर रात डायल112 को एक्सीडेंट की सूचना मिली थी तब पुलिस मौके पर पहुंची। जहां सूपा चरखारी मोड़ पर खून से लथपथ एक युवक और पास में बाइक पड़ी हुई थी। घायल को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसमे परिवार कुछ आशंकाएं और आरोप लगाए जा रहे है जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad