अलीगढ़ चार दिन पूर्व कस्बा खैर की समुदाय विशेष की युवती द्वारा वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री और पुलिस को हिंदू प्रेमी से शादी करने और अपनी सुरक्षा की मांग करने वाली युवती ने हिन्दू युवक से कलेक्ट्रेट में की शादी, युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए अपनी और ससुरालीजनों की सुरक्षा की मांग की।
कस्बा खैर के मोहल्ला मुसलमान निवासी समुदाय विशेष की युवती अलीना खान का कस्बे की ब्लॉक कॉलोनी निवासी सचिन वर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते युवती हिंदू धर्म अपनाने के साथ अपने हिंदू प्रेमी से शादी करना चाहती थी। लेकिन युवती के परिजनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए पाबंदी लगा दी। युवती ने हिंदू प्रेमी से शादी करने और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवती के घर पहुंची, तो परिजनों ने युवती की शादी के लिए रजामंदी दे दी, गुरुवार को कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता राजपाल शर्मा के चेंबर में पहुंचकर युवती ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ सभी मान्य प्रपत्र पेशकर ,गवाहों की मौजूदगी में शादी कर ली। युवती ने हिंदू धर्म अपनाने के साथ अपना नाम शिवांगी वर्मा रख लिया है। लेकिन अधिवक्ता के चेंबर में शादी के दौरान युवती का कोई परिजन नहीं पहुंचा। युवती ने पुलिस से अपनी और ससुराली जनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। शादी के दौरान अखिल भारतीय करनी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवक सचिन वर्मा ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग कस्बे की अलीना खान के साथ चल रहा था लेकिन धर्म अलग होने के चलते अलीना खान के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। बाद में अलीना द्वारा वीडियो वायरल किया गया। उसके बाद पुलिस हरकत में आई और आज उसने कलेक्ट्रेट में अलीना के साथ शादी कर ली है और अपना प्यार पाने के बाद वह काफी खुश है।
अखिला भारतीय करणी सेना के पदाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पिछले दिनों एक समुदाय विशेष की युवती द्वारा वीडियो वायरल का शादी करने और अपनी सुरक्षा की मांग मुख्यमंत्री और पुलिस की गई थी। युवक सचिन वर्मा का धर्म अलग होने के चलते युवती के परिजन शादी का विरोध करने के साथ उसे परेशान कर रहे थे। वायरल वीडियो होने पर पुलिस हरकत में आई और युवती को सुरक्षा देने के साथ नारी निकेतन भेज दिया गया। बाद में करणी सेना के पदाधिकारी से संपर्क किया गया। इस संबंध में करणी सेना के पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन से मुलाकात कर युवक युवती के पक्ष में कार्रवाई कराई और आज इनकी कलेक्ट्रेट में गवाहों की मौजूदगी में शादी करा दी गई है।