अर्जक संघ के जिला सम्मेलन में सामाजिक स्थितियों पर विमर्श
राम प्रकाश पटेल अध्यक्ष, उमेश वर्मा मंत्री बनेबस्ती। अर्जक संघ का जिला सम्मेलन स्टेशन रोड स्थित एक मैरेज हाल में सम्पन्न हुआ जिसमें वर्तमान सामाजिक स्थितियों पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए संघ के प्रतिपादित संस्कार व त्यौहार अपनाये जाने पर बल दिया गया। दूसरे सत्र में जिला समिति का चुनाव भी सर्व सम्मत से हुआ। जिसमें राम प्रकाश पटेल को जिला अध्यक्ष व उमेश वर्मा मंत्री चुने गये।
सम्मेलन को मुख्य अतिथि संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष रामनिवास वर्मा व प्रान्तीय महामंत्री गंगा प्रसाद कन्नौजिया ने सम्बोधित करते हुये कहा कि अर्जक संघ के संस्कार व त्यौहार पदार्थवाद व मानववाद पर आधारित है जिनके प्रसार से ही भारत में भारतीय समाज व विश्व में मानव समाज की स्थापना हो सकेगी। सम्मेलन में अध्यक्ष, मंत्री के अलावा अर्जुन कुमार-सहायक मंत्री रामफेर सैनिक- संगठन मंत्री, सत्य प्रकाश वर्मा-कोषाध्यक्ष, तथा रामसेवक बौद्ध, सी०ए० राजेश पटेल, गिरीश चन्द्र चौधरी, रामदेव चौधरी, प्रमोद कुमार, रामकुमार, जंगबहादुर यादव, प्रभाकर पटेल, प्रमोद चौधरी, अवधेश कुमार, गंगाप्रसाद कन्नौजिया, रामनरेश चौधरी, राकेश पटेल कार्यकारिणी सदस्य चुने गये। सम्मेलन को विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये गीता रूचिका ने महिलाओ को संघ के संस्कारो त्यौहारो को अपनाने को प्रेरित किया ।
कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष गौरी शंकर, रघुनाथ पटेल, सेवा राम पटेल, जिलाध्यक्ष अम्बेडकरनगर ओमप्रकाश निषाद जिलाध्यक्ष गोरखपुर, पूर्व जज आद्याशरन चौधरी, आर०डी० निषाद, रामसुभग मौय, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार वर्मा जिला मंत्री अयोध्या, राधेश्याम एल०टी०, रामकेश चौधरी, ज्ञानदास कन्नौजिया, सोहनलाल यादव आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से संध्या वर्मा, सुशीला पटेल, पूनम वर्मा गुजराती देवी, जिनरत्न, राकेश कुमार शर्मा, जगनरायन वर्मा, अवधेश कुमार वर्मा, जे०पी० राव, अनीता पासवान, प्रेम बाबू, अनिल कुमार चौधरी, सियाराम चौधरी, राजू गौतम, सोनम लाल, बनवारी लाल चौधरी, जयगोविन्द, राम सहाय, रामराज, सतिराम निषाद, रामविलास, सोनूराम, श्रीकांन्त कन्नौजिया, धमेन्द्र कुमार, शशिकांन्त विरेन्द्र कन्नौजिया, आशीष कुमार, अरविन्द कुमार, डॉ० अनिल सहित अनेक लोग एवं अर्जक संघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।