राज्यपाल से गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज के 5 छात्र
प्राचार्य डॉक्टर हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि रिजी सिंह एम.ए (गृह विज्ञान), रजत जायसवाल एम.एस.सी.कृषि(शस्य विज्ञान),कुंवर शीतल सेन एम.एस.सी कृषि(प्रसार विज्ञान), विभा सिंह एम.एस.सी.कृषि(उद्यान विज्ञान) तथा पूर्णिमा कुमारी बी.एस.सी.कृषि हैं।ये पांचों छात्र-छात्राएं कुलाधिपति राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे।
उक्त छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करने पर महाविद्यालय के प्रबंधक एवं सांसद राम प्रसाद चौधरी, विधायक कवीन्द् चौधरी ‘अतुल’ ,महाविद्यालय के रमेश चन्द श्रीवास्तव, परमानन्द लाल, डॉ सत्येंद्र सिंह, अमित कुमार द्विवेदी, डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ अम्बरीष पान्डे,डॉ गोविंद मल्ल, डॉ बृजेश,डॉ हैदर अली, डॉ धनपता,डॉ ज्योत्सना सिंह सहित के साथ ही महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।