Type Here to Get Search Results !

जिलाधिकारी का पत्र खोलेगा विकास का पोल

 हटवा बाजार गांव के विकास कार्यों की अब खुलेगी पोल, डीएम ने बनाई जांच कमेटी

40 साल से एक ही घर में है प्रधानी, ग्रामवासियों ने खोला प्रधान के खिलाफ मोर्चा
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रधान पर जल्द होगी कार्यवाही





 जनपद के रुधौली तहसील क्षेत्र की हटवा बाजार गांव में फाइलों में हुए विकास कार्यों की अब पोल खुलेगी, क्योंकि ग्राम वासियों के शिकायत के बाद जिलाधिकारी रवीश कुमार ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है। इस टीम में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता और जिला गन्ना अधिकारी को गांव में जाकर जांच कर आख्या देने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के बाद ग्राम प्रधान के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है और उन्हें डर सता रहा है कि अगर जांच टीम गांव में पहुंची तो उनके द्वारा किए गए कारनामे की पोल ग्राम वासियों के सामने खुल जाएगी।

दरअसल हटवा बाजार गांव के प्रधान पर गांव के ही निवासी इश्तियाक और शफीकुर्रहमान सहित गांव के कई नागरिकों ने जिलाधिकारी को एक शपथ पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि उनके गांव में बिना कार्य कराये ही सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया गया है जिसमें कई सड़कें, नालिया और सोलर लाइट, नालियों और पोखरे की साफ सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए की हेरा फेरी की गई है। जबकि गांव के अंदर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इस बात की जानकारी ग्राम वासियों को तब हुई जब उन लोगों ने ब्लॉक पर जाकर कागजों में किए गए कार्यों को देखा। कागजों में दिखाये गये विकास कार्य और हकीकत में फर्क देख उनके होश उड़ गए। उसके बाद लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ लाम बंद होकर शिकायत किया।

हटवा बाजार गांव के प्रधान पिछले पांच दस साल से नहीं बल्कि 40 साल से गांव की प्रधानी चला रहे हैं। इस वजह से उनके प्रभाव के कारण कभी कोई उनके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाया। मगर अब उनके गांव के ही लोग उनके खिलाफ शिकायत कर रहे है। लोगों का कहना है कि गांव पूरी तरीके से बदहाल है। जगह-जगह गंदगी और कच्ची सड़के हैं। यह सब देखकर भी ग्राम प्रधान को तरस नहीं आया और वे अपने ही गांव के नागरिकों से वोट लेकर उन्हें कई साल से ठगते आ रहे हैं। फिलहाल इन सभी आरोपो को लेकर गांव के प्रधान ने पहले ही अपनी सफाई दे दी है जिसमें वह सारे आरोपों को निराधार बता रहे हैं। अब आने वाला समय ही बताएगा की ग्राम प्रधान ने वाकई में गांव के तरक्की के लिए कुछ काम किया है या सिर्फ कागज के घोड़े ही दौड़ाये है। डीएम के द्वारा गठित जांच टीम जल्द ही गांव में पहुंचकर इन सवालों से पर्दा उठाएगी।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad