देवरिया जिले की एक दिन की प्रतीकात्मक डीएम बनी छात्रा खुशी मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने छात्रा को दी मोटिवेशन -देवरिया।
खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया से है जहाँ आज जिलाधिकारी देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के दृष्टिगत एक सराहनीय पहल सामने आया है। बताया जाता है कि देवरिया जिलाधिकारी ने पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में अध्ययन रत कक्षा 12वीं की छात्रा खुशी मणि त्रिपाठी को आज प्रतीकात्मक रूप से एक दिन के लिए डीएम बनाया है, वही एक दिन के लिए देवरिया की डीएम बनी खुशी मणि त्रिपाठी को डीएम के रूप में प्रोटोकॉल भी दिया गया, एक दिन के लिए डीएम बनी छात्रा खुशी मणि ने सरकारी गाड़ी से कलेक्ट्रेट पहुँची और जनता दर्शन में फरियादियों की जन समस्याओं को सुना व समस्याओं से जुड़े अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस सम्बंध में एक दिन के लिए डीएम बनी छात्रा खुशी मणि त्रिपाठी ने बताया कि आज देवरिया जिले का एक दिन का जिलाधिकारी बन के सम्मानित और उल्लास महसूस हो रहा है,जहाँ तक समस्याओं की बात है तो हमने लोगों की समस्याएं सुनी,और उनसे जो जुड़े विभाग थे उनको निर्देशित कर दिया गया है। वो आगे कदम उठाएं जो भी लोगों की समस्यायें हैं ज्यादा से ज्यादा सुलझाएं।