अयोध्या में भाजपा सरकार के खिलाफ सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया,ये धरना मिल्कीपुर क्षेत्र के चौराहा नंबर पांच के पास अपने आवास पर दिया, सार्वजनिक स्थल पर जिला प्रशासन की अनुमति न मिलने पर सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने आवास के सामने धरना दिया, छुट्टा जानवरों व अन्य मुद्दों पर सांसद ने धरना दिया, सांसद अवधेश प्रसाद ने एसडीएम मिल्कीपुर को अपने मांग पत्र सौपे, उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे न मानी गई तो 7 अक्टूबर को मिल्कीपुर क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा, सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जानवरों से किसानों की फसल बचाई जाए, जिन किसानों को साड़ो ने मारा है उनकी मौत हुई या घायल हुए हैं उनको सरकार मुआवजा दे,मिल्कीपुर क्षेत्र से गुजर रही 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में अधग्रहित हो रही जमीन में किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है, बिना मुआवजा दिए ही किसानों की जमीन ली जा रही है उनको उचित मुआवजा दिया जाए, सांसद ने कहा कि राजकीय आईटीआई को निजी संस्था के हाथों को दे दिया गया, उसे वापस सरकार राजकीय दर्जा दे, जब हमारी सरकार थी तो मिल्कीपुर क्षेत्र में आईटीआई खोला गया था बाद में इसे भाजपा सरकार ने निजी हाथों में बेंच दिया, कुमारगंज के पिठला में सपा सरकार ने 100 शैय्या का अस्पताल बनवाया था, उसकी भी हालत खराब है, ना तो वहां डॉक्टर हैं ना दवाएं हैं, करोड़ों की अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है लेकिन टेक्नीशियन ना होने के कारण मशीन धूल खा रही है।
अयोध्या सांसद ने दिया धरना,कर दी यह मांग
September 24, 2024
0
Tags