Type Here to Get Search Results !

महिला अधिवक्ता की हत्या में आया नया मोड़,शुरू हुई राजनीति

 महिला अधिवक्ता हत्याकांड में चंदन हत्याकांड के आरोपी सहित आधा दर्जन अधिवक्ताओं के विरुद्ध हुआ मामला दर्ज,

साथी अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश,

सोची समझी साजिश के तहत मुकदमा कराया गया है दर्ज,

घटना की कराई जाए निष्पक्ष जांच,

अगर निर्दोषों को फसाया गया तो अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा



कासगंज, जनपद कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्याकांड के मामले में नया मोड़ सामने आया है, मृतका के पति विजतेंद्र तोमर ने  कासगंज में चंदन गुप्ता हत्याकांड के मास्टर माइंड आरोपी सहित आधा दर्जन अधिवक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जैसे ही अधिवक्ता जनपद न्यायालय को दर्ज मामले की जानकारी हुई, तो अधिवक्ताओं में आक्रोश पनप गया, अधिवक्ताओं का आरोप है कि यह पुलिस की सोची समझी साजिश है जिससे अधिवक्ताओं में फूट पड़ जाए, वही अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक पुलिस मोहनी तोमर की हत्या के सही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

आपको बतादें कि कासगंज सदर कोतवाली के क्षेत्र नदरई गेट स्थित माधोपुरी कॉलोनी की रहने वाली महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर पत्नी विजतेन्द्र तोमर बीती 03 सितंबर अपने आवास से न्यायालय परिसर गई हुईं थी। बाद में उन्होने अपने पति विजतेन्द्र तोमर को फोन कर न्यायालय परिसर बुलाया, जहां से महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर अपने पति विजतेन्द्र तोमर के साथ किसी कार्य से जिलाधिकारी कार्यालय चली गई। जिलाधिकारी कार्यालय से बापस होते समय महिला अधिवक्ता के पति उनको न्यायालय परिसर के गेट के बाहर छोड कर अपने आवास को चले गये। देर शाम तक महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर जब अपने घर नहीं पहुंची, तो उनकी खोजवीन शुरू की, किसी प्रकार का सुराग न मिलने पर किसी अनहोनी की आंशका से ग्रसित पति विजतेन्द्र तोमर ने कासगंज कोतवाली में अपनी वेदना व्यक्त करते हुए लिखित शिकायत दर्ज की। पुलिस महिला अधिवक्ता की तलाश  कर ही रही थी, तभी  सहावर कोतवाली क्षेत्र के गांव रजपुरा के निकट गोहरा नहर में मोहनी तोमर का छत विछित व पूर्ण निवस्त्र अवस्था में का शव पडा हुआ मिला, हालांकि  पुलिस प्रशासन ने देर रात मे ही शव का पोस्टमार्टम कराकर गुरूवार को पुलिस की कडी सुरक्षा के मध्य कछला गंगा घाट पर परिजनों एंव आला अधिकारियों की मौजूदगी मे शव अतिंम करा दिया। 

वहीं अंतिम संस्कार के बाद मोहनी तोमर के पति विजतेंद्र तोमर ने कासगंज तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता हत्याकांड के मास्टरमाइंड मुनाजिर रफी अधिवक्ता के साथ-साथ जनपद न्यायालय के क्रिमिनल अधिवक्ता मुस्तफा कामिल व उनके पुत्र हैदर मुस्तफा सलमान मुस्तफा व केशव मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जैसे ही मुकदमे की जानकारी धरना प्रदर्शन कर रहे जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं को हुई तो उनमें आक्रोश पनप पनप गया, अधिवक्ताओं का कहना है कि यह पुलिस ने सोची समझी साजिश के तहत मामला दर्ज किया है, जिससे अधिवक्ताओं में फूट पड़ जाए, वही अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक पुलिस मोहनी तोमर के सही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। वही मृतका अधिवक्ता के पति का कहना है कि चंदन गुप्ता हत्याकांड के मामले की पेरवी मोहनी तोमर ही कर रही थी, साथ ही बीते माह पूर्व अधिवक्ता मुस्तफा कामिल व उनके पुत्रों ने न्यायाधीश के सामने ही सोरों कोतवाली के कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी जिसका मामला भी मोहनी तोमर लड़ रही थी, जिसके चलते उक्त आरोपी मोहनी तोमर को आए दिन धमकी दे रहे थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad