रायबरेली जिले के लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित सैलून संचालक मिथुन नाई को सांसद राहुल गांधी की ओर से सामान भेजा गया है। सैलून से संबंधित सामान पाकर मिथुन बेहद खुश है। बीती 13 मई को राहुल गांधी की बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान में जनसभा हुई थी जिसके बाद लौटते समय उन्होंने मिथुन की दुकान में उतरकर दाढ़ी और बाल कटवाए थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाल काटने से चारों ओर मिथुन की चर्चा होने लगी। राहुल गांधी के दाढ़ी व बाल कटवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी की ओर से भेजे गए एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर व एक इनवर्टर बैटरी मिथुन को दिया गया। मिथुन ने सामान पाकर खुशी व्यक्त करते हुए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया।बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के द्वारा मिथुन की दुकान में सेविंग करवाने के बाद से उसकी दुकान में कस्टमरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।