समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल ने जनपद सिद्धार्थनगर के बाँसी कोतवाली क्षेत्र की निषाद समाज की महिला से एम्बुलेंस चालक और उसके साथी द्वारा चलती गाड़ी में दुष्कर्म किया गया इस घटना के बाद पीड़िता के पति की मृत्यु हो गयी जिसकी जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर पहुंचा।
प्रतिनिधि मण्डल में लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद सांसद लोकसभा क्षेत्र संत कबीर नगर, श्रीमती जूही सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा, श्रीमती सैय्यदा खातून विधायक विधान सभा क्षेत्र डुमरियागंज, नवीन कुमार उर्फ मोनू दुबे पूर्व विधान सभा प्रत्याशी बाँसी, लालजी यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सिद्धार्थनगर, कमाल अहमद खान विशेष आमंत्रित सदस्य समाजवादी पार्टी उ0प्र0, मणेन्द्र मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा, श्रीमती चमन आरा राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी महिला सभा, श्रीमती सुनीता गोस्वामी जिलाध्यक्ष समाजवादी महिला सभा सिद्धार्थनगर एवं विनोद यादव विधान सभा अध्यक्ष बाँसी सिद्धार्थनगर शामिल रहे।
उक्त प्रतिनिधिमंडल ने एंबुलेंस पीड़िता एवं उसके परिजनों से मुलाकात कर घटना की समस्त जानकारी लिया। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बदहाल है। परिवार में कमाने वाले एक मात्र पीड़िता के पति का निधन हो गया है। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता को न्याय दिलाने एवं हर संभव मदद किया जाएगा। पीड़िता के तीनों बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखने का भी प्रयास होगा।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की पीड़िता एवं परिजनों के प्रति पूरी संवेदना है। समाजवादी पार्टी अन्याय के खिलाफ सदन तक लड़ाई लड़ेगी। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार की सामूहिक प्रयास से आर्थिक मदद करने के साथ शीघ्र ही समाजवादी पार्टी की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी और पार्टी की ओर से शोक संवेदना व्यक्त किया।