Type Here to Get Search Results !

क्रॉप कटिंग करने गयी टीम हमला,कर्मियों में रोष

दबंग युवकों ने डिजिटल क्राप सर्वे करने गये प्राविधिक सहायक को मारा पीटाः कर्मचारियों में रोष

दोषियों के गिरफ्तारी, प्राविधिक सहायकों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग



 मंगलवार अधिनस्थ कृषि सेवा संघ जिलाध्यक्ष अभिषेक की अध्यक्षता में पदाधिकारियों, सदस्यों की बैठक उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में प्राविधिक सहायक पद पर कार्यरत भानुशंकर को भानपुर तहसील क्षेत्र के रूधौली थाना क्षेत्र के दसिया गांव के मुसहर टोला में डिजिटल क्राप सर्वे के दौरान गांव के ही कुछ युवकों द्वारा मारने पीटने, अभद्र व्यवहार करने के घटना की कडे शव्दों में निन्दा की गई। मांग किया गया कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ा दण्ड दिया जाय जिससे भविष्य में इस प्रकार के घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाये। बैठक में उपस्थित प्राविधिक सहायक भानुशंकर ने बताया कि वे दसिया गांव के मुसहर टोला के निकट स्थित खेतों का डिजिटल क्राप सर्वे कर रहे थे उसी समय गांव के अरविन्द, गोली पुत्रगण राम रक्षा, संजय पुत्र रामलल्लन, रामलाल पुत्र राम सूरत और एक अज्ञात ने डिजिटल क्राप सर्वे से रोका। कहा हमारे गांव में ये नहीं होने देंगे। भानुशंकर के अनुसार उन्होने युवकों को जानकारी दी किन्तु वे मारपीट पर आमाद हो गये। उन्हें सर,  कंधे, उंगली में चोटे आयी है। रूधाली पुलिस ने भानुशंकर के तहरीर पर 4 युवकों के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 351 (3), 352, 221, 121 (1) और 132 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है। बैठक में मांग किया गया कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के साथ ही सर्वे के दौरान प्राविधिक सहायकों को सुरक्षा उपलब्ध कराया जाय।
बैठक के बाद अधिनस्थ कृषि सेवा संघ और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विकास भवन के निकट घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। मांग किया कि दोषियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाय। राम अधार पाल और जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि परिषद प्राविधिक सहायकों के साथ है और न्याय मिलने तक हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से दिलीप चौधरी, विजय वर्मा, शिवपाल, क्षितिज, मुकेश कुमार, अमित कुमार, अनुपम कुमार, सूरज कुमार सिंह, आनन्द कुमार सिंह, रामलल्लन, धीरेन्द्र वर्मा, पवन कुमार, शिखर गौतम, अंजनी कुमार यादव, राजेन्द्र प्रसाद, वृजेश कुमार निषाद, सदानन्द मौर्य, अरून कुमार, सुरेन्द्र कुमार   चौधरी, रामू प्रजापति, दिलीप कुमार विश्वकर्मा, संदीप अमेटा के साथ ही विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad