Type Here to Get Search Results !

जिले के लिये वरदान साबित होगा अनंता आई हॉस्पिटल-राहुल चौधरी



 बस्ती शहर के बड़ेवन रोड  स्थिति अनन्ता आई हॉस्पिटल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉ अजय चौधरी ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल मील का पत्थर साबित होगा।

 इसके बाद हॉस्पिटल के संचालक इंजीनियर राहुल चौधरी ने कहा कि अनन्ता हॉस्पिटल की यह तीसरी शाखा एक छत के नीचे कम्प्लीट आई सलूशन होगा।

उन्होंने कहा कि बस्ती और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के के लोगो के आंखों की हर जटिल से जटिल बीमारियों का उपचार यहाँ  किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि आज मोबाइल का प्रयोग बच्चों से लेकर बड़े तक कर रहे जो बेहद चिंताजनक है हमे यदि आवश्यक हो तभी मोबाइल स्क्रीन पर देखे यदि लंबे समय तक मोबाइल पर काम करते है तो हर आधे घण्टे में दो मिनट का ब्रेक जरूर ले।

इंजीनियर राहुल चौधरी ने कहा अनन्ता आई हॉस्पिटल की प्राथमिकता बेहतर चिकित्सा मुहैया कराना है जिसमे दो आई सर्जन डॉ एस ए रिजवी एवं डॉ मुहम्मद शारिक द्वारा किया जाएगा जो मास्टर आफ सर्जन है साथ ही इनका बहुत ही बढ़िया अनुभव भी है।

उन्होंने सुविधाओं के बारे में कहाँ कि हमारे यहाँ सामान्य लैंस, फोल्डेवल लैंस का प्रत्यारोपण होगा, आँखों के प्लास्टिक सर्जरी,काला मोतियाबिंद,ग्लूकोमा नाखूनों का ऑपरेशन, डायबिटीज, समलाबाई, रेटिनोपैथी, रेटिना के अन्य बीमारियों की जांच जापानी तकनीकी से बनी मशीनों के एवं अनुभवी चिकित्सको की देख रेख में होगा। साथ ही आयुष्मान भारत के कार्ड पर भी इलाज उपलब्ध है।

एक सवाल के जबाब में इंजीनियर राहुल चौधरी ने कहा कि बेहतर सेवा का परिणाम का है कि इतने कम समय मे अनन्ता हॉस्पिटल की यह तीसरी ब्रांच खुली है।हम बस्ती के लोगो को यह भरोसा दिलाते है कि गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad