पी एम श्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी विकास क्षेत्र बनकटी जनपद बस्ती में राजू मीना जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि सम्राट अशोक इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य नीलम मौर्य विशिष्ट अतिथि पूर्व चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय के प्रबंधक डा० अनिल कुमार मौर्य प्रधान संघ अध्यक्ष ग्राम प्रधान देवमी राजेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया पावर एंजेल सदस्य स्नेहा कक्षा 8 जासिका कक्षा 7 बन्दना कक्षा 6 मुख्य अतिथि नीलम मौर्य विशिष्ट अतिथि डा ० अनिल मौर्य ग्राम प्रधान देवमी प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रंजना देवी विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल द्वारा केक काटा गया बच्चों को रोली चंदन लगाया गया इस दौरान विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को राजू मीना जन्म उत्सव पर केक तथा मिष्ठान का वितरण किया गया इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज एक सामाजिक कुप्रथा है बाल विवाह से होने वाला कुप्रभाव माहवार स्वच्छता प्रबंधन नशा करे नाश आत्मरक्षा के उपाय व्यक्तिगत सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजय बहादुर शुभम प्रथम खुशबू अन्जू द्वितीय अन्जू स्नेहा तृतीय स्थान पर रहे मीना राजू के बारे में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने बताया यह मंच 8 से 18 साल की स्कूल जाने वाली किशोरियों एवं बालिकाओं का ऐसा समूह है जो बालक बालिकाओंको अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करता है सन 1990 में यूनिसेफ द्वारा मीना के पहल की शुरुआत की गई इसका उद्देश्य था बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी देना लड़कियों के बीच का भेद भाव मिटाना मीना नव वर्ष की एक लड़की है जो यूनिसेफ की एक परिकल्पना है उमंग और उत्साह से भरी हुई है जिसकी सोच सकारात्मक है जो प्रश्न पूछने पर झिझकती नहीं है जो कमजोर वर्ग के लिए हमेशा आवाज उठाती है दूसरों की आवश्यकता के लिए संवेदनशील है परिजन मित्रों और समाज की सहायता करने में तत्पर है बालिकाओं की प्रतीक है जो लैंगिक भेदभाव की शिकार है जिसके कारण व स्कूली शिक्षा से वंचित है कितनी ही ऐसी मीनाए हैं जिससे हमें शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना है किसी भी राष्ट्र का मुख्य विकास का मुख्य आधार वहां की शिक्षा व मातृशक्ति होती है बालिकाओं का नामांकन बढ़ाने के लिए मीना कम्पेन की शुरुआत की गई थी जिसे मीना को लेकर समुदाय में चर्चा की गई सम्राट अशोक बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य ने कहा कि इतनी कमजोर मत बनो कि तुम्हें जिन्दगी जीने के लिए किसी के सहारे की जरूरत पड़े आप सब इतनी मजबूत बनो कि किसी को तुम्हारे सहारे की जरूरत पड़े उन्होंने सभी से अपील की बेटियों को उड़ने दो (आगे बढ़ने दो) उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सहायता चक्र पर विस्तार से बताया गाँव की महिलाओं को महिला हेल्प नंबर 1090 वीमेन पावर लाइन और 181 महिला हेल्प लाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 112 पुलिस आपात कालीन सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी । सुनीता चौधरी ने बच्चों को जागरूक करते हुए गुड टच बैड टच के बारे में बताया तथा आत्म रक्षा गुण सिखाना तथा उनके कार्य के बारे में बताया । विद्यालय की छात्र अभय प्रजापति तथा अर्पिता को प्रधानाचार्य नीलम मौर्य द्वारा पांच सौ रुपये का पुरस्कार नगद प्रदान किया गया । इस मौके पर नीलम मौर्य डा ० अनिल कुमार मौर्य प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल अविराम कमलेश्वर प्रसाद विनोद कुमार विनय शंकर पांडे ऋषभ कुमार सुनीता सुनीता चौधरी विनय कुमार शर्मा प्रबंध समिति सदस्य गायत्री सावित्री पूनम कविता मीरा मालती आशा छात्र छात्रा अभिभावक उपस्थित रहे ।