सपा सांसद अफजाल अंसारी का बयान।
मुख्तार की मौत के मामले मे मजिस्ट्रेटियल जांच रिपोर्ट पर बयान।
ये सरकार प्रायोजित हत्या थी-अफजाल।
सरकार की गोद में पल रहे सबसे बड़े माफिया को बचाने के लिए ऐसा किया गया-अफजाल।
मुख्तार की गवाही के बाद वो माफिया बच नही पाता-अफजाल।
आज भी सुप्रीम कोर्ट में मामला है-अफजाल।
हर कस्टोडियन मौत के बाद मजिस्ट्रेटियल जांच होती है-अफजाल।
ये सरकार की कोई विशेष कृपा नही है-अफजाल।
वो जांच ही इसलिये होती है,कि जो कुछ है,उस पर मिट्टी डाल दिया जाये-अफजाल।
ये घटना घटने से पहले से ही सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल है-अफजाल।
यू पी सरकार ने इस मामले मे सुप्रीम कोर्ट मे हलफ़नामा भी दिया था-अफजाल।
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि कोई अनहोनी घटना नही घटनी चाहिये-अफजाल।
इसके बाद भी घटना घट गयी-अफजाल।
-खबर गाजीपुर से है।जहां सपा सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार की मौत के मामले मे मजिस्ट्रेटियल जांच रिपोर्ट पर बयान देते हुये कहाकि ये सरकार प्रायोजित हत्या थी।अफजाल ने आरोप लगाया कि सरकार की गोद में पल रहे सबसे बड़े माफिया को बचाने के लिए ऐसा किया गया।अफजाल ने गाजीपुर के ऊसरी चट्टी काण्ड की ओर इशारा करते हुये कहाकि मुख्तार की गवाही के बाद वो माफिया बच नही पाता।माफिया को बचाने और चुनाव मे फायदा लेने के लिये ये घटना प्रायोजित की गयी।अफजाल ने कहाकि आज भी सुप्रीम कोर्ट में मामला है।उन्होने कहाकि हर कस्टोडियन मौत के बाद मजिस्ट्रेटियल जांच होती है।ये सरकार की कोई विशेष कृपा नही है।अफजाल ने कहाकि वो जांच ही इसलिये होती है,कि जो कुछ है,उस पर मिट्टी डाल दिया जाये।ये घटना घटने से पहले से ही सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल है।यू पी सरकार ने इस मामले मे सुप्रीम कोर्ट मे हलफ़नामा भी दिया था,और सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि कोई अनहोनी घटना नही घटनी चाहिये।इसके बाद भी घटना घट गयी।