Type Here to Get Search Results !

भरभराकर गिरी मस्जिद, टला बड़ा हादसा

अलीगंज कस्बे के बीच चौराहे पर बरसात में ढही मस्जिद, टला बड़ा हादसा

मस्जिद ढहने की सूचना पर दौड़ा प्रशासन,आपदा की जांच में जुटा प्रशासन



 अलीगंज कस्बे के गांधी चौराहा स्थित वर्षों पुरानी मस्जिद अत्यधिक बरसात के कारण भारभराकर अचानक ढह गई।गनीमत ये रही की सुबह से ही बरसात होने के कारण चौराहे पर जाम नहीं था।जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया है।फिलहाल किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।मस्जिद ढहने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और और हादसे की जांच में जुट गई हैं।बताया जा रहा है की बाजार के अति व्यस्ततम चौराहे पर ये मस्जिद जर्जर अवस्था में स्थित थी।आज दोपहर अचानक गिरासू हालत में खड़ी मस्जिद अचानक तेज बरसात में भरभराकर गिर गई ।हालांकि की जिस समय मस्जिद का एक हिस्सा गिरा उस वक्त कोई भी व्यक्ति चौराहे से नहीं गुजरा।वहीं मस्जिद के नीचे ठेले और दुकानें लगाए हुए लोग भी इधर उधर मौजूद थे।मस्जिद ढहने की सूचना पर अलीगंज के तहसील मौके पर पहुंचे और जामा मस्जिद कमेटी के लोगों से बातचीत की अभी भी मस्जिद का कुछ भाग गिरासू हालत में है कभी भी वह हिस्सा गिर सकता है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने जर्जर मस्जिद को गिराने के मसौदे को मस्जिद कमेटी के समक्ष रखा है।जैसे ही मस्जिद कमेटी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच ताल मेल बैठेगा जर्जर मस्जिद को गिराने का कार्य किया जाएगा।हादसे के प्रत्यक्ष दर्शी वारिस ने बताया की वह दुकान लगा कर चाय पीने के लिए गया था तभी अचानक मस्जिद का हिस्सा गिर गया कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है ।मस्जिद वर्षों पुरानी है।मौके पर पहुंचे तहसीलदार अलीगंज संदीप सिंह ने बताया की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा हूं।मौके पर सी ओ साहब और इंस्पेक्टर अलीगंज को बुलाया है करीब दो सौ वर्ष पुराने एक मस्जिद जो गांधी चौराहे पर स्थित है उसका कुछ हिस्सा गिर गया है बाकी मस्जिद भी गिरने की कगार पर है ।मस्जिद कमेटी के लोगों से बातचीत की जा रही है की मालवा कहां डालना है।और क्या करना है।फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad