रेल को डिरेल करने की साजिशों पर कहा सरकार की हो सकती है साजिश, आउटसोर्सिंग ने आरक्षण को खत्म कर दिया-संग्राम सिंह यादव,सपा विधायक
यूपी सहित देश के तमाम हिस्सों में रेल को डीरेल करने की साजिशों पर सपा के विधायक संग्राम सिंह यादव ने सरकार पर ही साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि हमारे राज्यों में कोई आतंकवादी घटना नहीं हो रही है ।दूसरी तरफ कहती है की साजिश हो रही है। इसका मतलब की साजिश हो रही है घटनाएं हो रही हैं। हमको तो ऐसा लगता है कि आप ही साजिश करा रहे हैं और आप ही कह रहे हैं की साजिश हो रही है। इसमें सरकार की मिली भगत है। सरकार को घटनाओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सरकार को घटनाओं को रोकना चाहिए।
वही आरक्षण को लेकर मचे घमासान पर सपा विधायक ने कहा कि जब से आउटसोर्सिंग शुरू हुआ है तब से आरक्षण खत्म हो गया है। आउटसोर्सिंग में नौकरी करने वाला नौजवान को पता ही नहीं कि वह कब हटा दिया जाएगा ऐसे में उसका तिलक चढ़ाने वाले लोग भी नहीं आ रहे हैं। नौजवान पक्की नौकरी चाहता है। आउटसोर्सिंग संविदा और प्राइवेट कंपनियों में आरक्षण नहीं है ऐसे में आरक्षण बचा कहां है। आरक्षण हर जगह होना चाहिए।