आज़म खान को बड़ी राहत, डूंगरपुर में मकान तोड़े जाने के 5 अलग अलग मामलों की एक साथ होगी सुनवाई
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट से राहत मिली है। आजम खान के विरुद्ध रामपुर के डूंगरपुर गांव में मकान तोड़े जाने, मकान में लूटपाट किए जाने के मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
डूंगरपुर प्रकरण में कुल 11 एफआईआर दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने सभी में अलग-अलग चार्जशीट भी दाखिल की गईं थी इनमें से एक मामले में आजम खान को 10 वर्ष और दूसरे में 7 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी जबकि चार मामलों में आजम खान दोषमुक्त हो चुके हैं। शेष पांच मामले अदालत में लंबित हैं। इन पांचो मामलों में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और अदालत में सभी मामलों की अलग-अलग चार्जशीट भी पुलिस द्वारा अलग-अलग दाखिल की गई थी इन सभी मामलों की अलग-अलग सुनवाई चल रही थी, आजम खान पक्ष द्वारा एक साथ सुनवाई किए जाने के लिए अदालत से गुहार लगाई थी। अदालत में आजम खान पक्ष की प्रार्थना पत्र पर स्वीकृति देते हुए इन पांचो मामलों को एकत्र कर सुनवाई के आदेश दिए हैं।
इस विषय पर आजम खान के वकील जुबेर अहमद ने बताया,, देखिए डूंगरपुर के जो पांच मैटर्स को स्पेशल जज एमपी एमएलए की कोर्ट ने एक साथ क्लब कर दिया है और उसका रीजन यह है कि जो ऑफेंसेस हुए थे वह इन द कोर्स ऑफ सेम ट्रांजैक्शन तो एक ही अपराध की घटना के संबंध में पांच अलग-अलग एफआइआर थी और सेपरेट चार्ज शीट फाइल हुई थी। हमारी तरफ से एप्लीकेशन लगाई गई थी की यह पांचो मुकदमे अलग-अलग नहीं चलना चाहिए इनको एकजुट होकर जॉइंट ट्रायल होना चाहिए क्योंकि यह मामला एक ही है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला दिया और हमारी बात मानते हुए जॉइंट ट्रायल के लिए आज ऑर्डर दिया है और पांचो मैटर्स को क्लब करके एक कर दिया है।
यह पूछे जाने पर की इन पांचो मामलों में क्या धाराएं अलग-अलग है या एक ही है? इस पर आजम खान के वकील ने बताया,, इन सभी में एलिगेशन सेम है बताते हैं कि डूंगरपुर में जो वादी लोग हैं उन लोगों के घर तोड़े गए उनके घर से उनकी भैंस, बकरी लूट कर ले गए हाउसहोल्ड आर्टिकल्स लूट कर ले गए इस तरह के एलिगेशन सब में कॉमन है और एक ही टाइम की घटना और लगभग एक ही वक्त की घटना और एक ही दिन की घटना है। यह घटना जो बताते हैं वह 3 फरवरी 2016 की घटना बताते हैं और तकरीबन साढे तीन साल बाद 2019 में दर्ज हुआ है थानागंज में।
यह पूछे जाने पर कि इससे पहले भी कुछ मामले थे जो क्लब हुए थे वह कौन से थे? इस पर आजम खान के वकील ने बताया,, वह यकीम खाने से संबंधित मामले थे उसमें एक ही घटना की 12 एफआइआर हुई थी तो कोर्ट ने उसमें जॉइंट ट्रायल के लिए आर्डर दिया है उसमें भी सारे मुकदमे क्लब हो गए हैं। अब इस मामले में अगली तारीफ अंकरीब एक हफ्ते के बाद की पड़ी हैं।