एंबुलेंस कांड की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के नेतृत्व में सीटू, जनौस के संयुक्त नेतृत्व में न्याय मार्ग स्थित कैंप कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में लखनऊ स्थित निजी अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही करने,सरकारी अस्पतालों से दलाल नेटवर्क को ध्वस्त करने,निजी एंबुलेंस चालक की गिरफ्तारी करने एंबुलेंस संचालक के विरुद्ध कार्यवाही,बस्ती के छावनी थाने के पुलिस कर्मियों को सूचना के बावजूद प्राथमिकी दर्ज न किए जाने की जांच एवं कार्यवाही, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा आदि प्रमुख है।
ज्ञात रहे 09 सितंबर को सीटू नेता कामरेड केके तिवारी ,एडवा,एटक के नेतृत्व में बस्ती तथा सिद्धार्थ नगर के 19 पदाधिकारियो के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता के गांव पहुंच कर मुलाकात किया,संवेदना व्यक्त करते हुए न्याय दिलाने में सहयोग का वादा किया।
प्रदर्शन में कामरेड के के तिवारी,सोनी,नीलू,विशाला,विजय नाथ, जनौस के शिव चरण निषाद,नवनीत यादव,विजय नाथ तिवारी , ध्रुव चंद, जग राम गौड़,कांति देवी ,मालती,केसरी आदि दर्जनों शामिल रहे।