पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूमानारी के प्रांगण में शासन के निर्देश के क्रम में बनकटी ब्लाक के ब्लॉक स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव जी रहे। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलराई विजेता रही जो विगत कई वर्षों से विजेता रही आमचांदी को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । उपविजेता पूर्व माध्यमिक विद्यालय आमचांदी रही ।
बालिका संवर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूमानारी की टीम विजई रही उप विजेता देवमी की टीम रही।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्री राम अछैबर चौधरी प्रतिभा सिंह व नीलम चौधरी तथा आशुतोष पांडे रहे खिलाड़ियों से परिचय खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल सुरेश गौड़ ने आयी हुई टीमों से प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन अतुल कृष्ण राज राज ने किया मुख्य अतिथि का स्वागत न्याय पंचायत मेहड़ा के नोडल शिक्षक गिरीश कुमार तथा दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। बच्चों को पुरस्कार राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल व सुरेश गौड़ ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद इकबाल( अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक), सुरेश गोंड ( अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ), वंशराज गुप्ता ARP हरदीप सिंह सतीश सिंह यादव इंतजार अहमद खान बीएन वर्मा इंदुबाला राम अछैबर माखनलाल खुर्शीद अहमद केशव राम आदि मौजूद रहे।