देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शिव मंदिर में की साफ सफाई
आपको बता दें कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के रूप में इसे मनाने का निर्णय लिया है। हरैया से पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने आज अपने ग्राम पंचायत चंगेरवा स्थित शिव मंदिर परिसर में साफ सफाई किया और स्वच्छता का संदेश दिया ।इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग स्वच्छता को सेवा के रूप में ले और साफ सफाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे।