बहराइच. टीचर की पिटाई से आहत 10वीं के छात्र ने प्रेक्टिकल लैब में खाया विषाक्त पदार्थ
नवोदय विद्यालय का है पीड़ित छात्र,हालत गंभीर
बहराइच जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 10 में पढ़ने वाले एक छात्र ने स्कूल के लैब में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे स्कूल में हड़कम्प मच गया,पीड़ित छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना फखरपुर क्षेत्र के हैबतपुर गांव निवासी शास्वत शुक्ला (16) पुत्र अंजनी कुमार नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 में पढ़ाई करता है। छात्र ने बताया कि विद्यालय के हिंदी शिक्षक और एक अन्य उससे रंजिश रखते हैं। छात्र ने बताया कि मंगलवार को हिंदी शिक्षक ने उसकी पिटाई की। जिससे आहत होकर छात्र ने जान देने की नीयत से प्रयोगशाला में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे हड़कंप मच गया। प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी।इसके बाद छात्र को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अन्य छात्र भी अस्पताल पहुंचे। इलाज करने वाले डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि छात्र की हालत नाजुक है। छात्र के पिता ने भी नवोदय विद्यालय के दो शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जांच के निर्देश दिए हैं। छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकार नगर रमेश चंद्र पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर छात्र का हाल जाना और उसका बयान दर्ज कराया।