ट्रैक पर पत्थर रख बदमाशों ने लखनऊ -छपरा एक्सप्रेस को डीरेल करने का किया प्रयास
बलिया- छपरा रेलखंड के मांझी रेल पुल के समीप ट्रैक पर पत्थर रख बदमाशों ने लखनऊ -छपरा एक्सप्रेस को डीरेल करने का किया प्रयास। चालक के सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई, इंजन का सुरक्षा गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी खबर लगते ही रेलवे में खलबली मच गई। मौके पर बलिया आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह व छपरा प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई। वाराणसी व जिला पुलिस की स्पेशल टीम ट्रैक पर पत्थर रखने वालों की तलाश में जुट गई।
बकुलहा-मांझी स्टेशन के बीच लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकरा कर हट गया। इसके उपरांत सेफ्टी सुनिश्चित कर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।