आगरा के थाना बरहन क्षेत्र की आवलखेड़ा चौकी के गांव अमानाबाद कनराऊ में 2 दिन पहले घर के बाहर खेल रहे 5 वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया गया, उसके बाद हत्या कर दी गई, दो दिन से पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन कहीं सुराग नहीं लग सका...सोमवार गांव से थोड़ी दूर ही मासूम की लाश मिली, हत्या की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
5 वर्षीय मन्नू पुत्र संजय का अपहरण 14 सितंबर की शाम को हो गया था, पुलिस ने पहले गुमशुदी दर्ज की उसके बाद बीती रात अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया... रविवार को एसीपी एत्मादपुर सर्विलांस टीम का सहारा लिया गया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी, सोमवार दोपहर के बाद परिवार पर पहाड़ टूट गया मासूम बच्चे की हत्या की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
आखिरकार किस लिए घटना को अंजाम दिया गया कौन आरोपी है, यह सवाल अभी भी बने हुए हैं पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।