जी.वी.एम. कान्वेन्ट स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गयी।जिसमें सेकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बच्चे कृष्ण राधा एवं सुदामा की वेशभूषा में बहुत ही आकर्षक लग रहे थे उनके परिधान लोगों को आकर्षित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक श्री सन्तोष सिंह जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह जी ने मां सरस्वती एवं भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण करके किया । तत्पश्चात एक आकर्षक झांकी सजा करके भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया गया एवं भजन और नृत्य के कार्यक्रम आयोजित कराए गए विद्यालय के बच्चों के बीच "दही हांडी प्रतियोगिता" कराई गई जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और मटको को फोड़ा। विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय भगवान श्री कृष्ण के बाल्य रूप के जन्म दिवस को मनाता है क्योंकि प्रत्येक बच्चों में हम राम,कृष्ण एवं प्रत्येक धर्म में उनके आराध्य देवों के रूप को देखते हैं और आशा करते हैं कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने चरित्र का निर्माण करें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षको में अखिलेश, सुधांशु, जितेंद्र, देवेंद्र शिक्षिकाओं में अनन्या एवं अभिभावकों में अर्चना,शोभा,रागिनी एवं सुमन राय ने अपने भजनों के द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री कृष्ण के वेशभूषा में अथर्व, आर्यस, अर्णव, अश्विक, अनमोल, अभिषेक एवं राधा के वेशभूषा में रमजिया, मान्या,आव्या,वाची रिद्धिमा, प्रिशा, वन्या, मनु, निकिता, निर्वि, गरिमा, अविका, एवं मंजरी ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र एवं प्रिंस जी ने सफलता पूर्वक किया। इस अवसर पर प्रवीण,राकेश, राजेश, गिरीश, शैलेन्द्र, सुधांशु,उपेन्द्र, विजय गुप्ता, अनन्या, रूबीना, हिना, ममता, रागिनी, अनिता, खुश्बू शबनम, श्रुति, सुधीर, सावित्री, प्रविण, अंकुष, पंकज, जितेन्द्र, विजयि मोहन, जय प्रकाश, नितिन, अंकुश,आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।