Type Here to Get Search Results !

हजारों बाइक के साथ विधायक ने निकाली तिरंगा यात्रा

 विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्राः दिया संदेश




हरैया विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को बाइक के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा परशुरामपुर ब्लाक से प्रारंभ होकर मखौड़ा धाम, सिकंदरपुर, चौरी बाजार, हरिगांव से होते हुए बनगवां खास तक निकाली गई। रैली के दौरान हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, इंकलाब जिन्दाबाद और भारत माता के जयकारे लगाये गये। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर राष्ट्रीय पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरगां एक महत्वपूर्ण अभियान है। सभी लोगो को राष्ट्रभक्ति से जोड़ने का अच्छा माध्यम है। कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का कार्यक्रम है। यह हमें देश की आन-बान-शान के लिए कुर्बान होने वालों को नमन करने के साथ हमारी देशभक्ति की भावना को मजबूत और जीवंत रखता है। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भाजपा पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad