ससुराल में दामाद की खंबे में बांधकर पिटाई
महराजगंज जिले के भिटौली थाना छेत्र के गनेशपुर गांव से अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहा ससुराल में दमाद का स्वागत होता है तो,वही ठीक इसके विपरीत दामाद को खंभे में बांधा गया । आरोप है कि दामाद की पिटाई भी की गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दामाद को बिजली के खंभे से मुक्त कराकर भिटौली थाने पहुंचाई । अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर कार्यवाही में जुटी गयी
महराजगंज जिले के भिटौली थाना छेत्र के गनेश पुर गांव का मामला है जहां बिजली के खम्भे में बंधा यह शक्स अपनी ससुराल में है। दामाद की खातिरदारी की जगह उसे बिजली के खंभे में बाध कर मारने पिटने का आरोप लगा है इस गांव की रहने वाली एक लड़की की शादी थोड़ी दूर पर स्थित गंगराई गांव में हुई है। एक वर्ष पूर्व पति ससुर और सासू ने मिलकर अपनी बहू के साथ मारपीट कर मायके भेज दिया। और अब बहु के नहीं रख रहे थे। इसको लेकर लड़की पक्ष ने थाना स्थानीय पर एक मुकदमा भी पंजीकृत कराया था लेकिन पुलिस ने इस मामले में मारपीट कर चार्जशीट लगाकर न्यायालय को भेज दिया। लेकिन एक वर्ष से न तो पति द्वारा खर्च दिया गया न ही पत्नी को रखने के लिए तैयार हुआ इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच वहां भी लड़की पक्ष और पति पक्ष के लोग पहुंचे। निराश होकर लड़की पक्ष दौड़ता रहा। कल जब चौराहे पर अपने मकान की तरफ आरोपी पति पहुंचा तो ससुराल पक्ष आग बबूला हो गया और उसे पकड़कर गांव में ले गए और उस एक खंभे से बांध दिया। मौके।पर पहुंची पुलिस ने उसे खोलकर थाने ले आई अब मामला पुलिस के पास है। अपर पुलिस अधीक्षक आती कुमार ने बताया कि मामले सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।